यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
७५
उपन्यास का विषय
अभी हम झूठ को सच बनाकर दिखाना चाहते है. भविष्य मे सच को झूठ बनाकर दिखाना होगा । किसी किसान का चरित्र हो, या किसी देश- भक्त का, या किसी बडे आदमी का; पर उसका अाधार यथार्थ पर होगा। तब यह काम उससे कठिन होगा जितना अब है; क्योकि ऐसे बहुत कम लोग है, जिन्हे बहुत-से मनुष्यो को भीतर से जानने का गौरव प्राप्त हो।
________