यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
( ११ )
प्रश्न-शुद्ध स्वर कितनी प्रकार के होते हैं उनकी संख्या
और नाम बताओ।
उत्तर-शुद्ध स्वर दो प्रकार के होते हैं- चल और अचल ।
प्रश्न-चल स्वरों की संख्या और नाम बताओ ।
उत्तर-चल स्वर पाँच हैं--रे ग म ध और नी।
प्रश्न-अचल स्वरों की संख्या और नाम बतायो।
उत्तर-अचल स्वर दो हैं-स और प
प्रश्न-कोमल स्वर किसको कहते हैं । उनके नाम और
संख्या वतायो ?
उत्तर-जिन स्वरों की धनि शुद्ध स्वरों से उतरी हुई अथवा
हल्की होती है उन स्वरों को कोमल स्वर कहते हैं।
कोमल स्वर चार हैं जैसे-
- रे॒ ग॒ ध॒ और नि॒
प्रश्न-तीव्र स्वर किसको कहते हैं और उसका नाम क्या है ?
उत्तर-जिस स्वर की ध्वनि शुद्ध स्वर की ध्वनि से चढ़ी
हुई हो उसे तीव्र स्वर कहते हैं । वह स्वर केवल में हैं।
_________