पृष्ठ:संगीत-परिचय भाग २.djvu/२२

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
( २२ )
प्रश्न-तीन ताल में कौन-कौन-सी मात्रा पर ताली और
कौन-सी मात्रा पर खाली का स्थान है ?
उत्तर-तीन ताल में एक पाँच और तेरहवीं मात्रा पर ताली
और नौवीं मात्रा पर खाली का स्थान है।
प्रश्न-तीन ताल में सम कौन सी मात्रा पर है
उत्तर-तीन ताल में सम पहली मात्रा पर है ।
प्रश्न-तीन ताल की ताली और खाली मात्राओं की गिनती
के आधार पर दो ?
उत्तर-


पहली तालीदूसरी ताली


x
एक दो तीन चार

खाली


नौ दस ग्यारह बारह



पांचछ:सातआठ

तीसरी ताली


तेरह चौदह पंद्रहसोलह

प्रश्न-तीन ताल के तबले के बोल ताली और खाली
सहित उच्चारण करो
उत्तर-


xo


धा धिं धिंधा



धा धिं धिंधा



तातिंतिंता

१० १११२


ता धिं धिंधा

१३१४ १५१६