पृष्ठ:संगीत-परिचय भाग २.djvu/२१

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(२४)
उत्तर-


तालीखाली


x

धा गे नाति





ताकेधिनना



ताल कहरवा मात्रा ४

x

धा॒गे॒ना॒ती॒ता॒के॒धि॒न्ना॒



ताल तीन

प्रश्न-तीन ताल में कितनी मात्राएँ होती हैं ?

उत्तर-तीन ताल में सोलह मात्राएं होती हैं।

प्रश्न-तीन ताल में कितनी-कितनी मात्राओं के कितने भाग होते हैं ?

उत्तर-तीन ताल में चार-चार मात्राओं के चार भाग होते हैं।

प्रश्न-तीन ताल के चारों भागों में से कितने भाग ताली के और कितने भाग खाली के होते हैं ?

उत्तर-तीन ताल में एक भाग खाली का और तीन भाग तालियों के होने हैं।