पृष्ठ:संगीत-परिचय भाग २.djvu/१८

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
( २१ )
प्रश्न-काल किसे को कहते हैं !
उत्तर-ताल के खाली भाग को काल या खाली कहते
हैं। खाली के स्थान पर दोनों हाथों को खोल दिया
जाता है।
प्रश्न-ताली किसको कहते हैं ?
उत्तर-दो हाथों को आपस में टकराने से जो ध्वनि पैदा
होती है उसे ताली कहते हैं ।
प्रश्न-संगीत में ताल का होना क्यों आवश्यक है ?
उत्तर-(१) ताल के बिना संगीत अधूरा और रूखा-फीका-
सा रहता है।
(२) ताल गाने और बजाने को नियमबद्ध रखता है।
प्रश्न-ताल की उत्पत्ति कैसे हुई ?
उत्तर-ताल की उत्पत्ति मात्राओं के मेल से हुई ।
प्रश्न मात्रा का समय कितना है ?
उत्तर--मात्रा का समय एक सेकेण्ड माना गया है।
प्रश्न- सम किसको कहते हैं ?
उत्तर-जहाँ से ताल शुरू होता है उस स्थान को सम कहते
है। सम ताल की पहली मात्रा पर होता है ।
ताल दादरा
प्रश्न-दादरा ताल में कितनी मात्राएँ होती है।
उत्तर-दादरा ताल में छ: मात्राएँ होती हैं।