यह पृष्ठ प्रमाणित है।
स्वर लिपियों के चिह्न
- शुद्ध स्वरों के ऊपर या नीचे कोई चिह्न नहीं होगा। जैसे—स रे ग म प ध नी।
- कोमल स्वरों के नीचे- -ऐसी रेखा होगी। जैसे--रे॒ ग॒ ध॒ नि॒
- तीव्र स्वर के ऊपर खड़ी रेखा होगी। जैस--म॑
- मध्य सप्तक की स्वरों पर कोई चिह्न नहीं होगा। जैसे-स रे॒ रे ग॒ ग म म॑ प ध॒ ध नी॒ नी
- मन्द्र सप्तक के स्वरों के नीचे विन्दु होंगे । जैसे--स. .रे ग़ म. प. ध. ऩी
- तार सप्तक के स्वरों के ऊपर विन्दु दिया जावेगा। जैसे--सं रें गं मं पं धं नीं
- सम का चिह्न +
- खाली का चिह्न ०
- तालियों का चिह्न १ २ ३ ४
- एक मात्रा में दो स्वर जैसे-- ग‿म
- विश्राम की मात्रा जैसे--स --
- जिन शब्दों के आगे---ऐसा चिह्न हो, वहाँ शब्द को लम्बा करना चाहिये।
नोट:-राग यमन कल्याण को राग यमन ही समझा जाये।