यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
श्री श्यामा पातु
अर्थात् गद्य प्रधान, चार खंडों में एक कल्पना .
"तन तरु चढ़ि रस चूसि सब फूली फली न रोति ।
पिय अकास बेली भई तुअ निरमूलक प्रीते ॥"
"है इत लाल कपोत व्रत कठिन प्रीति की चाल ।
मुख से अाह न भाषि हैं निज सुख करहु हलाल ||"
( हरिश्चंद्र )
{{Block center>
"यदि वांछसि परपदमारोढुं मैत्री परिहर सह वनिताभिः ।
मुह्यति मुनिरपि विषयासगाच्चित्रा भवति हि मनसो वृत्तिः ॥"
}}
ऋतु-संहार, मेघदूत, कुमारसंभव, देवयानी, श्यामालता,
प्रेमसम्पत्तिलता, सज्जनाष्टक इत्यादि काव्यों
के अनुवादक और प्रणेता
विजयराघवगढ़ाधिपात्मज
श्री ठाकुर जगन्मोहन सिंह, एम. आर. ए. एस्.
ग्रेट ब्रिटेन और भाइरलैंड विरचित