यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२६
वैदेही-वनवास
दानवी दे दे नाना त्रास ।
बनाकर रूप बड़ा विकराल ॥
विकम्पित किसको बना सकी न ।
दिखाकर बदन विनिर्गत ज्वाल ॥३८॥
लोक-त्रासक-दशआनन भीति ।
उठी उसकी कठोर करवाल ॥
बना किसको न सकी बहु त्रस्त ।
सकी किसका न पतिव्रत टाल ॥३९।।
कौन कर नाना - व्रत - उपवास ।
गलाती रहती थी निज गात ।।
बिताया किसने संकट - काल ।
तरु तले बैठी रह दिन रात ॥४०॥
नहीं सकती जो पर दुख देख ।
हृदय जिसका है परम - उदार ।।
सवें जन सुख संकलन निमित्त ।
भरा है जिसके उर में प्यार ॥४१।।
सरलता की जो है प्रतिमूर्ति ।
सहजता है जिसकी प्रिय - नीति ।।
बड़े कोमल हैं जिसके भाव ।
परम - पावन है जिसकी प्रीति ।।४२॥