यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२७२
वैदेही-वनवास
और कहा अब आर्म्य पूरी शान्ति है।
प्रजा - पुंज है मुखित न हलचल है. कही ।।
सारे जनपद मुखरित है कल - कीर्ति से।
चिन्तित - चित की चिन्ताये जाती रही ॥६२॥
अवधपुरी मे आयोजन है, हो रहा -
अश्व - मेध का, कायों की है अधिकता।
इसीलिये में आज जा रहा हूँ वहाँ।
पूरा द्वादश - बत्सर मधुपुर में विता ॥६३।।
साम - नीति सत्र सुनीतियों की भित्ति है।
पर मुख - साध्य नहीं है उसकी साधना ।।
लोक - रंजिनी - नीति भी सुगम है नहीं।
है. गहना गतिमती लोक - आरावना ॥६४॥
भिन्न - भाव - रुचि - प्रकृति-भावना से भरित ।
विविध विचाराचार आदि से संकलित ॥
होती है जनता - ममता त्रिगुणात्मिका ।
काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, से आकुलित ॥६५॥
उसका संचालन नियमन या सयमन ।
विविध - परिस्थिति देश, काल अवलोक कर ॥
करते रहना सदा सफलता के सहित ।
सुलभ है न प्राय. दुस्तर है अधिकतर ॥६६||