पृष्ठ:वैदेही-वनवास.djvu/१३३

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
९५
षष्ट सर्ग

क्यों तुम लोगों को बहनो।
मैं रो रो अधिक रुलाऊँ॥
क्यों आहें भर भर करके।
पत्थर को भी पिघलाऊँ ॥७८॥

इस जल - प्रवाह को हमको।
तुम लोगों को संयत रह ॥
सद्बुद्धि बाँध के द्वारा।
रोकना पड़ेगा सव सह ॥७९॥

दस पाँच बरस आश्रम में।
मैं रहूँ या रहूँ कुछ दिन ॥
तुम लोग क्या करोगी इन ।
आश्रम के दिवसों को गिन ॥८०॥

जैसी कि परिस्थिति होगी।
वह टलेगी नहीं टाले ॥
भोगना पड़ेगा उसको ।
क्या होगा कंधा डाले ॥८१॥

मांडवी कहो क्या तुमने।
यौवन - सुख को कर स्वाहा ॥
पति - ब्रह्मचर्य को चौदह-
सालों तक नही निबाहा ॥८२॥