पृष्ठ:वैदेही-वनवास.djvu/१२४

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
८६
वैदेही-वनवास

तुम जितनी हो, कैकेयी को।
है न माण्डवी उतनी प्यारी॥
वधुओं बलित सुमित्रा में भी।
देखी ममता अधिक तुमारी ॥३३॥

फिर जिसकी आँखों की पुतली ।
लकुटी जिस वृद्धा के कर की।
छिनेगी न कैसे वह कलपे।
छाया रही न जिसके सिर की ॥३४॥

जिसकी हृदय - वल्लभा तुम हो।
जो तुमको पलकों पर रखता।
प्रीति - कसौटी पर कस जो है।
पावन - प्रेम - सुवर्ण परखता ॥३५॥

जिसका पत्नी - व्रत प्रसिद्ध है।
जो है पावन • चरित कहाता ।।
देख तुमारा अरविन्दानन ।
जो है विकच - वदन दिखलाता ॥३६॥

जिसकी सुख - सर्वस्व तुम्ही हो।
जिसकी हो आनन्द - विधाता ।।
जिसकी तुम हो शक्ति - स्वरूपा ।
जो तुम से पौरुप है पाता ॥३७॥