यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१७३।१५ ] प्रव्रज्याके लिये अयोग्य व्यक्ति [ १२९ २३--उस समय भिक्षु पात्र-रहित (व्यक्ति)को उपसंपदा देते थे। वह पात्रके बिना हाथोंमें ही भिक्षा माँगते थे। लोग हैरान होते, धिक्कारते थे--'कैसे यह पात्रके बिना हाथोंमें ही भीख माँगते हैं जैसे कि तीथिक ।' भगवान्से यह बात कही। (भगवान्ने कहा)-- "भिक्षुओ ! पात्र-रहितको उपसंपदा न देनी चाहिये। जो उपसंपदा दे उसे दुवकटका दोप हो।" 128 २४--उस समय भिक्षु चीवर-रहित (व्यक्ति) को उपसंपदा देते थे और वह नंगेही भिक्षाटन करते थे। लोग हैरान होते. . थे--'कैसे ये नंगेही भिक्षाटन करते हैं जैसे कि तीथिक ! भग- वान्से यह बात कही। (भगवान्ने यह कहा)- "भिक्षुओ! चीवर-रहित (व्यक्ति) को उपसंपदा न देनी चाहिये । जो उपसंपदा दे उसे दुक्कट का दोष हो।" 129 २५--उस समय भिक्षु पात्र-चीवर-रहित (व्यक्ति) को उपसंपदा देते थे। वह नंगे हो हाथोंमें ही भिक्षा माँगते थे०- "भिक्षुओ! पात्र-चीवर-रहितको उपसंपदा न देनी चाहिये, ०।" 130 २६-उस समय भिक्षु मँगनीके पात्रके साथ उपसंपदा देते थे। उपसंपदा हो जानेपर पात्र ले लिया जाता था और वह हाथोंमें भिक्षा मांगते थे। ०-- "भिक्षुओ ! मँगनीके पात्रके साथ उपसंपदा न देनी चाहिये । जो दे उसे दुक्क ट का दोष हो।" II २७-उस समय भिक्षु मँगनीके चीवरके साथ उपसंपदा देते थे। उपसंपदा हो जानेपर चीवर ले लिया जाता था, और वह नंगेही भिक्षाटन करते थे। ०-- "भिक्षुओ ! मँगनीके चीवरके साथ उपसंपदा न देनी चाहिये । जो उपसंपदा दे उसे दुक्कटका टोप हो।" 132 २८-उस समय भिक्षु मँगनीके पात्र-चीवरके साथ उपसंपदा देते थे। उपसंपदा हो जानेपर पात्र-चीवर ले लिया जाता था और वह नंगे हो हाथोंमें भिक्षा माँगते थे। लोग हैरान होते, दुखी होते, धिवकारते थे--(कैसे यह नंगे हो हाथोंमें भिक्षा माँगते हैं) जैसे कि तीथिक ।' भगवान्से यह बात कही। (भगवान्ने यह कहा)- “भिक्षुओ ! मॅगनीके पात्र-चीवरके साथ उपसंपदा न देनी चाहिये। जो दे उसे दुक्कटका दोप हो।" 133 (१५) प्रव्रज्याके लिये अयोग्य व्यक्ति १--उस समय भिक्षु कटे हाथवालेको प्रव्रज्या देते (=श्रामणेर बनाते) थे। मनुष्य देख कर हैरान होते ..थे। भगवान्से यह बात कही। (भगवान्ने यह कहा)- "भिक्षुओ! कटे हाथवालेको प्रव्रज्या न देनी चाहिये । जो प्रव्रज्या दे उमे दुक्कटका दोप हो।" 134 --कटे पैरवालको० । 135 --०-कटे हाथ-पैरवालेको । 136 -कटे कानवालेको । 137 ५-०-कटी नाकवालेको० 1158 ६-c-कटे नाक-कानदालेको । 139 t-d-बाटी अँगुलियोंवालेको । 140