यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
वरदान
४०
 

रुक्मिणी -यही तो तुम्हारा लड़कपन है। तुम जानती नहीं,सुन्दर पुरुष अपने ही बनाव-सिंगार में लगा रहता है। उसे अपने श्रागे स्त्री का कुछ ध्यान ही नहीं रहता। यदि स्त्री परम रूपवती हो,तो कुशल है। नहीं तो थोड़े ही दिनों में वह उससे भागने लगता है। वह समझता है कि मैं ऐसी दूसरी स्त्रियों के हृदय पर सुगमता से अधिकार पा सकता हूँ। वेचारा काला और कुरूप पुरुष सुन्दर स्त्री पा जाता है,तो समझता है कि मुझे हीरे की खान मिल गयी। अपने रूप की कमी को वह प्यार और आदर से पूरी करता है। उसके हृदय में ऐसी धुकधुकी लगी रहती है कि मैं तनिक भी इससे खट्टा पड़ा तो वह मुझसे घृणा करने लगेगी।

चन्द्रकुँवर-दूल्हा सबसे अच्छा वह,जो मुँहसे बात निकलतेही पूरी करे।

रामदेई-तुम अपनी बात न चलाओ। तुम्हें तो अच्छे-अच्छे गहनों से प्रयोजन है-दूल्हा कैसा हो हो।

सीता-न जाने कोई अपने पुरुप से किसी वस्तु की आज्ञा कैसे करता है। क्या सकोच नहीं होता?

रुक्मिणी-तुम वपुरी क्या आज्ञा करोगी,कोई बात भी तो पूछे?

सीता-मेरी तो उन्हें देखने ही से तृप्ति हो जाती है। वस्त्राभूषणों पर बी ही नहीं चलता।

इतने में एक और सुन्टरी श्रा पहुँची, गहने से गोंटनी की मांति लटी हुई। बढिया जूती पहने,सुगंध में बठी,आँखों में चपलता वरस रही थी।रामदेई यायो रानी,आओ,तुम्हारी ही कमी थी।

रानी-क्या करूँ, निगोड़ी नाइन से किसी प्रकार पीछा नहीं छूटता था। कुसुम की मा आयो तब जाके जूड़ा बॅधा।

सीता-तुम्हारी बाकिट पर बलिहारी है।

रानी-इसकी कया मत पूछो। कपड़ा टिये एक मास हुआ दस-वारह बार टरनी सीकर लाया। पर कभी धास्तीन ढीली कर दी,कमी सीयन बिगाड टी,कभी चुनाव विगाड़ दिया। अभी चलते-चलते दे गया है।