पृष्ठ:वयं रक्षामः.djvu/१४४

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

सागर में आद्रसागर - ऐड्रियाटिक सी है । इसी के नीचे यवनसागर है। आर्द्र इक्ष्वाकु के पुत्र थे और इनके पुत्र यवनाश्व थे । इन सूर्यवंशियों ने सम्भवतः अम्बरीष और मान्धाता से भी पूर्व इस द्वीप पर अधिकार किया होगा , जिनके नाम पर ये समुद्र हैं । विचारणीय बात यह है कि मान्धाता और अम्बरीष के स्मृति -चिह्न प्रदेश के नीचे के भाग में हैं , जबकि ये दोनों समुद्र द्वीप के सिर पर ही हैं । अग्निद्वीप भी यहीं है । मुनि नदी तथा अशान्ति नदी अफ्रीका में हैं ।