चतुरसेन की कहानियाँ नहीं बाँधी गई थी। सुगन्धित मोमबत्तियाँ शमादानों में जल रही थी। खाना बनाने से सभी स्नुश हुए। नई बावचिन की तारीफ के बधने लगे। दोस्तों ने कहा--जरा और इनाम हाजिर इलाहाबख्श ने बार्चिन को बुला भेजा। उसने कहा- अ का से दस्त-बदस्ता अजी है कि मैं गैर-मदों के सामने वेपर्दा नहीं हो सकती। हां, अका से पढ़ी फजूल है। दोस्त लोग मन मार कर रह गए । मगर इलाहीबख्श के मन में प्रति क्षण बाव- चिन को देखने की बेचैनी बढ़ चली। एकान्त होने पर उन्होने बुला भेजा। बावचिन ने जवाब दिया-मेरे मिहरबान मालिक ! सफर, मिहनत और भूख से बेदम तथा कपड़ों से गलाज हूँ-खिदमत में हाजिर हाने के काबिल नहीं। इलाहाबख्श स्वयं भीतर गए और बावचिन के सामने जा खड़े हुए। बोल-क्या मैं तुम्हारी मुसीबत का दास्तान सुन सकता हूँ ? यह तो मैं ससझ गया कि तुम शरीफ खानदान की दुखियारी हो। बावचिन ने अच्छी तरह अपना बुर्का मोड़ कर कहा- मालिक ! मेरा कोई दास्तान ही नहीं ! "क्या मुझसे पर्दा रक्खोगी ?" "यह मुमकिन नहीं है !" "तब? "क्या आप मुझे देखना चाहते हैं ?" "जरूर, जरूर वह मैला और फटा बुर्का चम्पे की समान उँगलियों ने
पृष्ठ:लालारुख़.djvu/३२
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।