उत्पत्ति में भी एक दूसरे से किसी प्रकार की भिन्नता नहीं रहती थी। धार्मिक विश्वास देवताओं की पूजा, युद्ध की प्रणाली, शिकार करने की आदत, लड़ने के तरीके, युद्ध के गीत, युद्ध के हथियार, उनमें काम आने वाली सवारियाँ, स्त्रियों का सम्मान, जुआ खेलना, मादक चीजों का सेवन, आतिथ्य-सत्कार, पति के साथ पत्नी के जलने की प्रथा, मृत्यु के बाद के संस्कार और शस्त्र पूजा आदि जीवन की सैकड़ों बातें आदि काल में उनके एक होने का प्रमाण देती हैं। जीवन की मोटी-मोटी बातों पर यहाँ प्रकाश डाला गया है। खोज करने के बाद और भी बहुत-सी ऐसी बातें उनके जीवन की मिल सकती हैं, जो हमारे इस अनुसंधान का समर्थन करती हैं कि संसार की सभी जातियों की उत्पत्ति का मूल आधार एक ही है। इसलिये इसके सम्बंध में हमें अब अधिक लिखने और खोज करने की आवश्यकता नहीं है। संसार की प्राचीन जातियों का प्रत्येक इतिहास लेखक इसी सिद्धांत का समर्थन करता । इसके विरोध में हमें कोई सामग्री नहीं मिली। 46
पृष्ठ:राजस्थान का इतिहास भाग 1.djvu/४६
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।