पृष्ठ:रहीम-कवितावली.djvu/११९

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
६८
रहीम-कवितावली।


एक बाग में जा पहुँचे । देखा कि आज फिर एक बालनायिका फूल चुन रही है । उस चन्द्रमुखी, नवयौवन सम्पन्ना को देखकर उसके मोह में वे फिर फँस गए । जब उससे कुछ और बस न चला तो कहते हैं कि हे प्रिये अब तेरे विना मेरा जीना नहीं हो सकता, बताओ अब तुम कैसे मिल सकती हो।

अच्युतचरणतरंगिणी, शशिशेखरमौलिमालतीमाले ।

मम तनुवितरणसमये, हरता देया, न मे हरिता ॥८।।

इसका अर्थ रहीम ने स्वयम् एक दोहे में किया है। दोहा इस प्रकार है।

अच्युत-चरन-तरंगिनी, सिव-सिर-मालतिमाल ।

हरि न बनायो सुरसरी, कीजो इन्दव भाल ॥

समाप्त।

_______