पृष्ठ:रसिकप्रिया.djvu/१०३

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१०४ रसिकप्रिया इसकी शोभा देखकर प्रणाम करती हैं। पातालवासियों की स्त्रियां अथवा मूर्तिमती विद्युत् अथवा कामदेव की ही कामिनी रति भी क्या ऐसी सुंदर है ? ( नहीं )। यह चित्ररूप में ही चित्त चुराए ले रही है। यह तो रामपत्नी सीता और लक्ष्मी सी सुंदर है। अलंकार-प्रतीप और उपमा ( चतुर्थ चरण में )। अथं स्वप्नदर्शन-लक्षण---- ( दोहा ) (१३२) केसव दरसन स्वप्न को, सदा दुरयोई होय । कबहू प्रगट न जानिये, यह जानै सब कोय ।१२। शब्दार्थ-दुरयोईछिपा हुअा अर्थात् केवल प्रच्छन्न । श्रीराधिका जू को पच्छन्न स्वप्न दर्शन, यथा-( सवैया ) (१३३)आतुर कै उठि दौरी अली, जन आतुर ज्यों गहिये सु गही त्यों । हो मेरो रानी कहा भयो तो कहुँ बूझति केसव बूझियै री ज्यों । डीठि लगी, किधौं प्रेत लग्यो कि लग्यो उर प्रीतम जाहि डरो यों। आनन सीकर सी कहिय धक सोवत तें अकुलाइ उठी क्यों ।१३। शब्दार्थ-बूझत = पूछते हैं । डीठि = नजर । सीकर = पसीने की बूंदें । 'धक = एकाएक। भावार्थ-( अंतरंग-सखी-वचन नायिका प्रति ) हे सखी. उतावलों की तरह तू उठकर दौड़ी है और जैसे उतावला जन किसी को पकड़ता है उस प्रकार तूने मुझे पकड़ रखा है। ऐ मेरी रानी, तुमको क्या हो गया है ? मैं तुझसे वैसे ही पूछ रही हूँ जैसे (इस अवसर पर) पूछा जाता है । तुझे नजर लग गई है या भूत-प्रेत लग गया है या प्रियतम ने हृदय से लगाया जिससे तू इस प्रकार डर गई है । तेरे मुख पर पसीने की बूंदें छाई हैं, तू सी सी कर रही है । एकाएक सोते से व्याकुल होकर आखिर क्यों उठ पड़ी ? श्रीकृष्णजू को प्रच्छन्न स्वप्नदर्शन, यथा-( कवित्त ) (१३४) नख-पद-पदवी को पावै पदु एको बिसौ उरबसी सर में न आनिबी । लोम सी पुलोमजा न तिल सी तिलोत्तमा न, मैलहू समान मन मेमका न मानिबी। जानिये न कौन जाति अब ही जगाएँ जाति, जीवन तौ जानिहौं जौ ताहि पहिचानिबी। १२-जानिये-देखियै । जाने-जानत । १३-ह-ज्यों । जन-जनि । हो-है । बूझति बूझत । बूझिय-बूझि रही त्यौँ । द्रौपदी न,