यह पृष्ठ प्रमाणित है।
चलते-फिरते
स्थान-रूस का रेजेव नगर
(रेजेव की जर्मन फौज का कमाण्डर अपने सामने एक नक्शा फैलाये बैठा है-दो अन्य अफसर चिन्तित मुद्रा में सामने उपस्थित हैं।)
कमाण्डर-(सिर उठाकर ) हमको रेजेव नगर खाली करना ही पड़ेगा।
एक अफसर-अगर न खाली किया जाय तो ?
कमाण्डर-क्यों न खाली किया जाय ! हम रेजेव को दूसरा स्टा- लिनग्राड नहीं बनाना चाहते । अगर हम घिर गये तो हमारी भी वही दशा होगी, जो स्टालिनग्राड में घिरी हुई सेना की हुई।
दूसरा अफसर--आप ठीक कहते हैं श्रीमान् ! हमको यहां से हटने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
कमाण्डर-तुम लोग जाकर सेना को यहाँ से कूच करने के लिए तैयार करो।
दोनों अफसर-बहुत अच्छा ! हाईल हिटलर !
कमाण्डर-हाईल हिटलर !
(सैनिकों का कैम्प)
सैनिक-सुना है यहाँ से पीछे हटने का हुक्म होने वाला है ।
१३७