पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/४४४

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
४८८
खिलाफतकी समस्या


करने का कोई कारण प्रतीत नहीं होता। भारत सरकार कमी कभी भूल अवश्य करतो है पर खिलाफत के मामलेमें तो उसने बुद्धिमानी से काम लिया है और इस लिये प्रत्येक भारतवासी का धर्म है कि उसके साथ सहानुभूति प्रगट करे और पूर्ण सहयोग करे। मुझे पूर्ण आशा है कि आप मेरै कथन पर अच्छी तरह विचार करेंगे और यंग इण्डिया में इसका उत्तर देंगे।"

जिन कठिनाइयों का वर्णन इस पत्रके लेखक ने किया है उस तरहकी कठिनाइयां अन्य अंग्रेजोंके सामने भी उपस्थित होती होंगी। इम लिये इसपर पूर्ण प्रकाश डालना नितान्त आवश्यक है। बहुधा देखनेमें आया है कि कितने ही उद्देश्य केवल इस लिये असफल हुए हैं कि उनके विरोधियों और प्रतिपक्षियोंbने उलटा सोधा समझाकर उन लोगोंका ख्याल अपने मतके अनुकूल कर लिया है जो घटनाकी सच्ची स्थिति समझनेके बाद केवल न्यायाचरणकी चेष्टा करते और यदि वे ऐसा न कर सकते तो पूर्ण विरोध करने पर भी उन्हें सफलता न मिल सकती। ऐसे व्यक्तियोंके साथ पूर्ण धैर्य और सन्तोषके साथ बात चीत करके कोई मनुष्य लाभ उठा सकता है। इससे दोनोंका लाभ होता है। यदि किमी मत विशेषका प्रतिप्रादक यह देखता है कि हमने भूल की है तो वह उसका उचित सुधार करता है, अपने उद्देश्यका उचित नियन्त्रण करता है और इसी तरह बह उनलोगोंकी भूले बतलाकर उन्हें दूर कराता है और अपने मतमें लाता है। खिलाफतका प्रश्न अतिकठिन प्रश्न है क्योंकि इसके