पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/३९१

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२३३
राजनैतिक संरक्षण


प्रयत्नके साक्षी हैं। इन प्रत्येक काननोंका महत्व इसलिये नहीं है कि उन्होंने अपनेके पहलेके कानूनोंमें कुछ न कुछ बढ़ाया बल्कि इसलिये कि इनमें पहलेके प्रत्येक काननके शब्दोंका समर्थन किया गया था। राजाके बाद राजा होते गये जिन्होंने अपने प्रजाके अधिकार पर हस्तक्षेप किया पर जनताके बीच ऐसे ऐसे साहसी वीर निकलते गये जिन्होंने इन प्रतिरोधोंको सामना किया, इनसे संग्राम किया और हेबियस कार्पस ऐक प्राप्त करनेमें सफलता प्राप्त को। शारीरिक स्वतन्त्रताके लिये उतने अधिक काल- की प्रतीक्षा हमें नहीं करनी पड़ेगी। पर यदि हम स्वत- बताके प्रधान सिद्धान्तोंको अपने हृदयोंपर ढूढ़ रूपसे अङ्कित कर लेना चाहते हैं तो हमें इस तरहके संग्राम और त्याग अवश्य करने पड़ेंगे। इसलिये इस तरहकी तैयारीपर उस घोषणासे हम अधिक जोर देना चाहते हैं और उसे अधिक महत्वपूर्ण समझते हैं।