पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/३७५

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२१७
पेनिंगटनके प्रश्र्नोंका उत्तर


डायर की करनी के बारे में इन कड़े शब्दों के प्रयोग को नहीं बचा सकता था ।

जेनरल डायर ने अपने हो बयान में कहा है तथा अन्य गवाहों के बयान से भी यही सावित हुआ है कि:---

(१) भीड खाली हाथ थी ।

(२) उसमें छोटे छोटे लड़के तक शामिल थे ।

(३) १३ वी अप्रल बैशाखी के उत्सव का दिन था ।

(४) हजागें आदमी मेले में बाहर से आये थे ।

(५) बलवा या विद्रोहका कही नाम निशान नहीं था ।

(६) इस कत्ले आमके दो दिन पहले तक अमृतसरमें पूर्ण शान्ति थी ।

(७) सभाबन्दीको घोषणा उसी दिन जेनरल डायरके नाम पर की गई थी ।

(८) जेनरल डायर को सूचना मे सभाबन्दी की कहीं चर्चा नहीं थी। उसमें लिखा था कि सड़कपर किसी तरहका जुलस न निकाला जाय और एक साथ ४ आदमी कहीं सड़कपर या गली में इकट्ठ न पाये जाये । पर प्राइवेट या पबलिक स्थान में सभा करने की इसमें किसी तरह की मनाही नहीं थी ।

(९) नगर के बाहर या भीतर जेनरल डायर को किसी तरह- की जोखिम का सामना नहीं करना पड़ा था ।

(१०) इस बात को जेनरल डायरने स्वयं स्वीकार किया है