पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/१९७

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
३४
सत्याग्रह आंदोलन


उत्तेजना आ रही थी उसीका प्रचार करने जो व्यक्ति जा रहा था वह लोगोंको और भी उत्तेजित कर सकता है ? ऐसी दशामें उसकी उपरोक्त कार्रवाई जायज थी या नाजायज ?

उत्तर-उस विचारसे मुझे कुछ कहना नहीं है।

प्रश्न-आपको गिरफ्तारीके बाद पंजाब, दिल्ली और अहमदा- बादमें भीषण दुर्घटनायें हो गई?

उत्तर-हां।

प्रश्न-यहां पर केवल हमे अहमदाबादकी दुर्घटनाके बारेमें कुछ पूछताछ करना है। मैने सुना है कि अहमदाबादकी मिलोंके मजदूर आपको बहुत मानते हैं, आपको उनमें बड़ी इजत है, वे आपपर प्राण देनेके लिये तैयार रहते हैं ?

उत्तर-हां।

प्रश्न-मालूम होता है कि आपको गिरफ्तारीके सम्बादसे वे अतिशय उत्तेजित हो गये और भयानक काण्ड करनेके लिये तैयार हो गये। जिसका परिणाम १०, ११, १२ अप्रेलकी अहमदाबाद और विरामगांँवका भीषण दुर्घटनाये हैं।

उत्तर-हां।

प्रश्न-इन दुर्घटनाओके बारेमे आपको आँखों देखी कोई जानकारी नहीं है ?

उत्तर-नही।

प्रश्न-मेरी समझमें इन घटनाओंके बारेमें आप कोई ऐसी बात हमलोगोंके सामने नहीं पेश कर सकते, जिससे सभी