पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/१७०

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
सत्याग्रह आन्दोलन

______

सत्याग्रहकी मीमांसा

______

सत्याग्रह आन्दोलनको प्रारम्भिक समालोचनाके रूपमें इस लेखको महात्मा गांधीने हगटर कमटीके समक्ष उपस्थित किया था । यह लेख यंग इण्डियाके नवम्बर १६१६ के अंकमें प्रकाशित हुआ था।

साधारण सिद्धान्त

विगत ३० वर्षों से मैं सत्याग्रहका अभ्यास और प्रचार करता चला आ रहा हूं। इतने दिनोंके अनुभवसे मुझे जो कुछ मालम हुआ है उसके आधारपर मैं यही कह सकता हूं कि सत्याग्रहका सिद्धान्त शनै:-विकासका सिद्धान्त है अर्थात् तपद्वारा आत्माको पूर्णरूपसे जागृत करना ही इस व्रतका उद्देश्य है।

सत्याग्रह और निष्क्रिय प्रतिरोधमें उतना ही अन्तर है जितना उत्तर ओर दक्षिणमें है। निष्क्रिय प्रतिरोध दुर्बलोंका