पृष्ठ:मेरी आत्मकहानी.djvu/५

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
( २ )

मैंने जिन भावनाओं से प्रेरित होकर इन कहानियों को लिखा है वे यथास्थान वर्णन की गई है, फिर भी सब लोगों को अधिकार है कि वे अपनी-अपनी रुचि के अनुसार उनका विवेचन करें। मैं तो इतना ही कहूँगा-

जिनकी होय भावना जैसी। मम सूरत देखें ते तैसी॥

काशी
६-१०-४१

निवेदक

श्यामसुंदरदास