पृष्ठ:मेघदूत का हिन्दी-गद्य में भावार्थ-बोधक अनुवाद.djvu/१४

यह पृष्ठ प्रमाणित है।
११
भूमिका।


कि रघुवंश और कुमारसम्भव के अनुवाद की तरह इस अनुवाद में भी हमने कालिदास के आशय को ही प्रकट करने की चेष्टा की है। आंख मूँद कर शब्दार्थ का अनुस रण न करके केवल भावार्थ का अनुसरण किया है। आशा है पाठक इस अनुवाद को भी पसन्द करेंगे।



दौलतपुर, रायबरेली।
१ जून १९१५


महावीर प्रसाद द्विवेदी