पृष्ठ:महावीरप्रसाद द्विवेदी रचनावली खंड 4.djvu/३६६

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

362 / महावीरप्रसाद द्विवेदी रचनावली की परीक्षो की; किसी ने जल की, किसी ने जल-जन्तुओं की, किसी ने वनस्पतियों की । फोटोग्राफ़रों ने फ़ोटो लिये। पैमाइश करने वालों ने पैमाइश की और संग्रह करने वालों ने नाना प्रकार की वस्तुओं का संग्रह किया। इन साहसी विज्ञानवेत्ताओं ने वहां ऐसी कितनी ही चीजों का पता लगाया जिनकी सहायता से जड़ और जीव-विज्ञान की बहुत कुछ उन्नति हो सकती है। [जून, 1909 की 'सरस्वती' में प्रकाशित । 'प्रबन्ध-पुष्पांजलि' पुस्तक में संकलित ।