contaminated, every other remedy is useless. And if its purity is assured, nothing else is needed.” मावनाका स्थान हृदयमें है। अगर हम हृदय शुद्ध न रखेंगे, तो भावना हमें गलत रास्ते ले जायगी । यह तो घर और असके भीतरकी सब चीजोंको साफ रखने जैसी बात है। हृदय मूल स्रोत है जहांसे ीश्वरके ज्ञानका अद्भव होता है। अगर यह मूल ही बिगड़ जाय, तो सारे अपाय बेकार हो जाते हैं। और जिसके शुद्ध रहनेका यकीन हो तो दूसरे कोी अपाय करनेकी जरूरत नहीं है।" - । दायें हायसे आज भी बहुत पत्र लिखे । और आश्रमके लि) ३०-५-३२ मृत्युसे मिलनेवाला बोध' नामका साप्ताहिक लेख भेजा । पत्र भी काफी लिखाये । की आदत है कि तरह तरहकी खयाली समस्यायें खड़ी करके अनके हल वापूसे निकलवाता है और असके प्रति स्नेह होनेके कारण वापू लम्बे लम्बे - जवाब देते हैं । अिस बार असने भिसी तरहके सवाल बलात्कारसे होनेवाले गर्भपात या आत्महत्याके बारेमें पूछे और अन्हें छपवानेको अिजाजत माँगी। और हर हफ्ते अिसी तरहके सवालात भेजनेकी धमकी दी। अिसलिओ बापूने असे कड़ा जवाब दिया ." मेरी राय यह है और डॉक्टरोंका भी यही मानना है कि किसी भी स्त्री पर केवल बलात्कार होना संभव नहीं है। मरने की तैयारी न होनेके कारण स्त्री अन्तमें अत्याचारीके वशमें आ जाती है । मगर जिसने मौतका डर बिलकुल छोड़ दिया है, वह बलात्कार हो सकनेके पहले ही मर मिटेगी । यह लिखना आसान है, करना कठिन है; अिसलिझे हमें यह मानना शोभा ही देगा कि जो स्त्री खुशीसे अत्याचारीके वशमें नहीं हुी, अस पर बलात्कार ही हुआ है। जैसी म्बीके गर्भ रह जाय तो वह गर्भपात हरगिज न करे । जिस पर बलात्कार हुआ है, वह किसी भी तरह निन्दाके लायक है ही नहीं । वह तो दयाकी ही पात्र है । जो स्त्री अपने पर हुझे बलात्कारको भी छुपाना चाहती है, असे गर्भातका या और किस बातका अधिकार है, यह कोन कह सकता है ? अिस तरह भयभीत हुभी स्त्री अधिकार न होने पर भी अधिकार मान बैठेगी और जो जीमें आयेगा करेगी । बलात्कार हो जाने के बाद स्त्रीको आत्महत्या करनेका बिलकुल अधिकार नहीं है, आत्महत्या करनेकी कोमी जहरत भी नहीं है ! "मेरे जो जवाब तुम्हें मिले या में दूसरों की लिव, वे जेलसे लिखे होने के कारण प्रकाशित न होने चाहिये । मैं यहाँसे जो अनेक पत्र लिखता हूँ, वे प्रकाशित होते रहे तो यह बिलकुल गोमाकी बात नहीं है। सरकार शायद जिस तरह पत्रोंका प्रकाशित होना बदांस कर भी ले, मगर सत्याग्रही अिस तरहकी छूट १८४
पृष्ठ:महादेवभाई की डायरी.djvu/१९५
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।