" - बापू बोले आज मुसालिनीके राज्यमें आठ दस सालके छोटे छोटे लड़कोंको दी जानेवाली फौजी तालीमका अक चित्र बापूको बताकर सरदार २७-५-३२ कहने लगे- देखे ये मुसोलिनीके सिपाही ? ये लोग बड़े होकर दुनिया में कितना संहार करेंगे!" बापू कहने लगे. "हाँ, भाभी, मैं अिन सबको देख आया हूँ । फासिस्टवादका लिंग्लैण्डमें भी खासा प्रचार हो रहा है। वहीं पार्लियामेन्टमें बहुतेरे फासिट घुसे हुओं हैं और विन्स्टन चर्चिल तो मुसोलिनीका पुजारी ही है। अरे, मुझे बाल्डविन कहता था कि प्रजातनसे क्या फायदा ? रामसे मेक्डोनल्डका साम्राज्यवाद आज असीसे प्रजातंत्रकी हँसी करा रहा है । ये सब बातें बताती हैं कि हवाका रुख क्या है।" अिनके विरुद्ध यह सत्याग्रहकी लड़ासी है। कितने बलवान योद्धाओंसे लड़ना है ? फिर भी यदि यह अनन्त कालका युद्ध हो, तो भी सुसमें जूझे बगैर नहीं चल सकता। कल बापूको शुदै कापी लिखते देखकर सरदार कहने लगे "जिसमें जी रह जायगा, तो झुर्दू मुनशीका अवतार लेना पड़ेगा ! फिर कहने लगे "आपका बस चले, तो पैरोंसे भी कलम चलायें।" हाथ रुक जाय तो वैसा भी करना पड़े । आपको मालूम है कि घुमलीके पास मूळू माणेक और जोधा माणेक अंग्रेजोंसे लड़ते लड़ते गिर पड़े, तब अन्होंने पैरोंसे बन्दुक चलायी थी? अगर पैरोंसे गोली चल गयी तो क्या कलम नहीं चलेगी और चरखा नहीं चल सकता ? हाँ, पैरोंसे पूनी नहीं खींची जा सकती यह दुःखकी बात है । आज चरखा चलाते वक्त पहिया नहीं फिरता था। और हाथ न लगानेकी तो प्रतिज्ञा ली है, अिसलिझे पैरके अंगूठेसे ही असे हिलाना या । अक हाथमें पूनीका लम्बा तार, अक पैर पैडल पर और दूसरा पैर झूचा करके पहियेको घुमाते वक्त बापू नटराज जैसे लगते थे । वल्लभभाभी कहने लगे पास कैमेरा हो तो तस्वीर अतार लें। चरसाडामें हजारों दुकानें जल गयीं। कारण बतलाया जाता है कि अचानक आग लग गयी थी । बापूने का " मुझे जिस सरकार पर जितना ज्यादा सन्देह हो गया है कि मेरे जीमें जैसा आता है कि कहीं जिसमें भिन लोगोंका हाय तो न हो। जैसा बनीमें हुआ वैसा ही चरसाडामें हुआ होगा।" नारणदास पर बापू मुग्ध हैं । देवदासको लम्बा पत्र लिखा असमें जिनकी .बड़ी तारीफ की थी। कल सुनको लिखे गये पत्रमें तो वह तारीफ थी ही। "और पास ही नारणदास जैसा साधु पुरुष है । नारणदासकी दृढ़ता, सहनशीलता, हिम्मत, त्यागशक्ति और विवेकबुद्धि वगैरा पर मुझ-जैसे को भी ीा करनेकी " "मेरे . " १७७
पृष्ठ:महादेवभाई की डायरी.djvu/१८२
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।