पृष्ठ:मरी-खाली की हाय.djvu/१५४

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

'( १४५ ) “सबूत पीछे लेना पहले नई खबर सुनलो।" "नई खबर क्या है ?" "वे दोनों श्राज रात पकड़े गये हैं।" "कौन दोनों ?" "तुम्हारी स्त्री और मित्र "फिर वही बात ? दुष्ट !" "वे दोनों रात को एक ही कमरे में थे।" "तुम्हारा नाश हो। "तुम्हारी स्त्री ने पुलिस को संकेत करके बुला लिया।" "झूठे बेईमान" "वह पुलिस से मिल गई है। पुलिस ने उसे बड़ी रकम दी "नीच, पाजी, चुप रहो।" "अभागे भाई ! शोक है तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है। तुम्हे बड़ी मर्म वेदना हो रही है।" "सूअर, मैं तुम्हें देखते ही मार डालूंगा।" "कुछ चाहते हो ?” "कुछ नहीं "कुछ मंगाना चाहते हो ?'