(२०६ ) (इ) क्रिया का स्थानांतर-मैंने बुलाया एक को और आये दस। (ई) क्रिया-विशेषण का स्थानांतर-आज सबेरे पानी गिरा। ___३८६-समानाधिकरण शब्द मुख्य शब्द के पीछे आता है और पिछले शब्द में विभक्ति का प्रयोग होता है; जैसे, तेरा भाई कल्लू बाहर खड़ा है भवानी सुनार के पास। - ३८७-अवधारण के लिए भेदक और भेद्य के बीच में संज्ञा-विशेषण और क्रिया-विशेषण आ सकते हैं; जैसे, राम का वन को जाना । मैं तेरा क्योंकर भरोसा करूँ। • ३८८-संबंधवाचक और उसके अनुसंबंधी सर्वनाम के कर्मादि कारक बहुधा वाक्य के आदि में आते हैं; जैसे, उसके पास एक पुस्तक है जिसमें देवताओं के चित्र हैं। . . ३८६-प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण और सर्वनाम मुख्य क्रिया और सहायक क्रिया के बीच में भी आ सकते हैं; जैसे, वह जाता कब था ? हम जा कैसे सकेंगे ? तू होता कौन है.? ___३६०-भी, ही, तो, भर, तक और मात्र वाक्य में उन्हीं शब्दों के पश्चात् आते हैं जिन पर इनके कारण अव- धारण होता है, और इनके स्थानांतर से वाक्य में अथांतर हो जाता है; जैसे, हम भी गाँव को जाते हैं। हम तो गाँव को जाते हैं। हम गाँव को जाते तो हैं। .. ३८१-संबंधवाचक क्रिया-विशेषण, जहाँ-तहाँ, जब-तब,
पृष्ठ:मध्य हिंदी-व्याकरण.djvu/२१४
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।