यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
( १७७ ) कर्म-स्त्रीलिंग एकवचन बहुवचन मैंने वा हमने तूने वा तुमने पाई होगी पाई होंगी उसने वा उन्होंने __ (६) पूर्ण संकेतार्थ काल कर्म-पुल्लिंग एकवचन बहुवचन . मैंने वा हमने तूने वा तुमने पाया होता पाए होते उसने वा उन्होंने कर्म-स्त्रीलिंग एकवचन बहुवचन मैंने वा हमने तूने वा तुमने पाई होती पाई होती उसने वा उन्होंने २-कर्मवाच्य ३२६-कर्मवाच्य क्रिया बनाने के लिए सकर्मक धात के भूतकालिक कृदंत के आगे “जाना" सहायक क्रिया के सब कालों और अर्थो के रूप जोड़ते हैं। कर्मवाच्य के कर्मणि- प्रयोग में ( अं०-३०४ ) कर्मः उद्देश्य होकर अप्रत्यय कर्ता- कारक के रूप में आता है, और क्रिया के पुरुष, लिंग, वचन उस कर्म के अनुसार होते हैं; जैसे, लड़का बुलाया गया है, लड़की बुलाई गई है।