यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
( १७१ ) (ग) भूतकालिक कृदंत से बने हुए काल क-रिप्रयोग (१) सामान्य भूतकाल कर्ता-पुल्लिंग ( स्त्रो०) १-३-हुआ (हुई) हुए ( हुई) (२) आसन्न भूतकाल कर्ता---पुल्लिंग ( स्त्री०) १-मैं हुआ हूँ ( हुई हूँ) हम हुए हैं ( हुई हैं) २-तू हुआ है ( हुई है ) तुम हुए हो (हुई हो) ३-वह हुआ है ( हुई है ) वे हुए हैं ( हुई हैं) (३) पूर्ण भूतकाल कर्ता-पुल्लिंग ( स्त्री०) १-३-हुआ था (हुई थी) हुए थे ( हुई थीं) (४) संभाव्य भूतकाल __ कर्ता-पुल्लिंग ( स्त्री०) . १-मैं हुआ होऊँ ( हुई होऊँ) हम हुए हों ( हुई हो) २-तू हुआ हो (हुई हो) तुम हुए होओ (हुई होओ), ३-वह हुआ हो (हुई हो) वे हुए हों ( हुई हो) (५) संदिग्ध भूतकाल कर्ता-पुल्लिंग ( स्त्री०) १-मैं हुआ होऊँगा ( हुई होऊँगी ) हम हुए होंगे (हुई होगी) ई