यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
( १६६ ) भूतकालिक कृदंत ___... ... हुआ। पूर्वकालिक कृदंत हो, होकर । तात्कालिक कृदंत होते ही। अपूर्ण क्रियाद्योतक कृदंत ... ... होते हुए। पूर्ण क्रियाद्योतक कृदंत ... ... हुए। (क) धातु से बने हुए काल (१) संभाव्य भविष्यत्-काल (२) सामान्य भविष्यत्-काल [इन कालों के रूप पहले (अंक ३२२) में दिये गये हैं।] (३) प्रत्यक्ष विधिकाल (साधारण) __ कर्ता--पुल्लिंग वा स्त्रीलिंग १-मैं होऊँ हम हो, होवें २-तू हो तुम होओ, हो ३-वह हो, होवे वे हों, होवें (आदर-सूचक) __ आप हूजिए वा हूजिएगा (४) परोक्ष विधिकाल २-तू होना वा हूजियो तुम होना वा हूजियो (ख) वर्तमानकालिक कृदंत से बने हुए काल कत्तरिप्रयोग (१) सामान्य संकेतार्थ काल [इस काल के रूपों के लिए अं० ३२२ देखो।