पृष्ठ:मतिराम-ग्रंथावली.djvu/३५९

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३५५
ललितललाम

ललितललाम ३५५ ऐसे सब खलक तें सकल सकिलि रही, राव मैं सरम जैसे सलिल दरयाव मैं ॥४१॥ प्रानपियारो मिल्यो सपने में परी __जब नै सुक नींद निहोरें; कंत को आइबो त्यौं ही जगाय सखी - कहे बैन पियूषनिचोरें। यों ‘मतिराम' भयो हिय मैं सुख बाल के बालम सौं दग जोरें; ज्यौं पट मैं अति ही चटकीलो चढ़ि। रँग तीसरी बार के बोरें ॥४२॥* पूर्णोपमा-लक्षण बाचक अरु उपमेय जहँ, साधारन उपमान । पूरन उपमा कहत हैं, तहँ 'मतिराम' सुजान ॥४३॥ उदाहरण आलस बलित कोरै काजल-कलित 'मति- राम' वै ललित अति पानिप धरत हैं ; सारस सरस सोहैं सलज सहास, सगरब सबिलास वै मृगनि निदरत हैं। बरुनी सघन बंक तीछन कटाछ बड़े, लोचन रसाल उर पीर ही करत हैं; छं० नं० ४१ समुदाव=समुदाय, समूह । दिल्ली तलाव=दिल्ली- श्वररूप प्रचंड सूर्य के ताप से संतप्त राजारूप सरोवरों में आब (पानिप) निःशेष है । खलक संसार । दरयाव=समुद्र ।

  • देखो रसराज उदाहरण प्रौढ़ा आगतपतिका ।