& अङ्क १-४] इन्दौर टिड्डी भी यहाँ बहुत पाई जाती हैं जो फसल को नदी लम्बाई मुख्य नगर अधिक नुकसान पहुंचाती हैं। जलवायु- धनुनी राज्य के तीन प्राकृतिक भागों की जलवायु एक चन्दकेशर २० कन्ताफर दूसरे से भिन्न है। मालवा का प्रदेश जिसमें मुख्य खारी १५ नगर और राज्य के बीच का भाग सम्मिलित है, कनार यहाँ की जलवायु गर्म है और नर्मदा की घाटी बहुत कोरल बरवाहा ही गर्म है। खेलार नीचे हर एक ज़िले का तापक्रम (जो सबसे मालन ऊँचा और नीचा है ) दिया गया है, जिससे यहाँ की महेश्वरी १५ महेश्वर जलवायु का ज्ञान होगा- करम २२ ककरदा गुजरी शीतकाल मान ग्रीष्मकाल १२ टोकी जिला समुद्रतल औसत हटनी औसत १५ से ऊँचाई अल्प तापक्रम तापक्रम उरी देहरी उरीबागनी निसारपुर इन्दौर १,८२३ १०५ बाकुर २० बेदा मेहीदपुर १०२ १,७०० ६५ भमनाहा, गोगाँव कुंडी नीमाबार खारगन ११० १,०५० सटक १५ नीमार १०५० ६६ ११० बोरार २२ रामपुरा- ७२ १०८ देव भानपुरा गोई सीमाई आलमपुर यहाँ मुख्य तालाब महेश्वर, दीपालपुर और यशवन्त नगर हैं। जङ्गली जानवर- यहाँ के किसानों ने साल को तीन भागों में यहाँ के जंगलों में उत्तरी भारतवर्ष के से विभाजित किया है । ग्रीष्मकाल जिसमें फागुन, चैत, ही जंगली जानवर पाये जाते हैं । शेर, बाघ, बैसाख, ज्येष्ठ शामिल हैं (२) वर्षाकाल या चतु. तेंदुआ, चीता, साँभर, रीछ, भेड़िया, नील गाय मासा जिसमें आषाढ़, सावन, भादों और कार मास इत्यादि पाये जाते हैं । खतरनाक जानवरों को शामिल हैं (३) शीतकाल जिसमें कार्तिक, अग- मारने के लिये राज्य की ओर से इनाम मिलता है. हन, पूस और माघ मास शामिल हैं। क्योंकि गांवों के जानवरों को यह अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। पहले यहाँ हाथी, जंगली साँड और भिन्न-भिन्न भागों में वर्षा भी भिन्न-भिन्न प्रकार की है भैंसे भी पाये जाते थे। मुग़ल-राज्य के समय बीजा- वर्षा इञ्चों में गढ़ और सतवास में हाथी पकड़े जाते थे; किन्तु मालवा प्रान्त ३० इञ्च अब यह जानवर बिलकुल नहीं मिलते । यहाँ भिन्न- रामपुरा-भानपुरा का पहाड़ी प्रान्त भिन्न प्रकार के साँप और चिड़ियाँ पाई जाती हैं। नीमाड़ का पहाड़ी प्रान्त ४८ ५८ तालाब- वर्षा- 1 २४ इञ्च २० इञ्च
पृष्ठ:भूगोल.djvu/६०
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।