अङ्क १.५] भावलपुर राज्य १५७ ११,१३० विद्यार्थी हैं । शिक्षा विभाग में राज्य की ओर बी० बी० सी० आई० बीकानेर-सदुरपुर-रिवारी रेलवे से १,५०,००० रुपया खर्च किया जाता है। राज्य की तथा जे० बी० रेलवे लाइनें राज्य में होकर जाती हैं। प्रजा को आर्थिक और सामाजिक दशा को सुधारने के राज्य में डाक का अपना अलग प्रबन्ध है। मुख्य लिये राज दरबार में एक अलग सभा है। राज्य मुख्य नगर टेलीफोन द्वारा मिले हुये हैं। में बहुत से औषधालय हैं जहां सभी प्रकार की फेडरेशन के बारे में जितनी बात चीत हुई उनमें बर्तमान सुविधाएँ है। पटियाला नरेश का प्रमुख नाम रहा है। आगे भी पिता को मृत्यु पश्चात वर्तमान नरेश महाराजा यह राज्य अपनी स्थिति और अपनी बहादुर प्रजा की यादवेन्द्र सिंह गही पर पधारे। आप को राज्य की बदौलत एक प्रमुख स्थान रक्खेगा। बागडोर सौंप दी गई है। आप १९१३ में पैदा हुए पटियाला राज्य एक कृषि प्रधान राज्य है इस और आप का ब्याह सराय केला के सरदार की पुत्री लिए राज्य में २,४१,६३८ एकड़ कपास की खेती से हुआ । श्राप को १७ तोपों की सलामी दी होती है । जाती है। घरेलू कार्यों तथा खद्दर व गाढ़ा बनाने से जो शासन के विचार से पटियाला राज्य ५ निजामतों कपास बचती है सभी बाहर भेज दी जाती है। यहां (जिलों ) में विभाजित है। (१) पटियाला, (२) पर एक सूती माल खोलने की योजना की जा रही है। बरनाला, (३) सुनाम, (४) बांसी (५) २३,०८९ एकड़ भूमि में ऊख की खेती होती है। नरनाल । प्रत्येक निज़ामत एक नाज़िम के आधीन है। ४०० मन प्रति एकड़ के हिसाब से ऊख की उपज यद्यपि सर्वाधिकार हिज हाईनेस के हाथों में सुरक्षित होती है । इस प्रकार राज्य में एक करोड़ मन ऊख हैं तो भी उनका प्रयोग शासन कमेटी करती है। की उपज होती है । यह सभी ऊख गुड़ आदि बनाने यह कमेटी राजा को उसके कार्यों में सहायता देती है। स राज्य में खप जाती है। महाराज एक चीनी कमेटी में हिज़ हाईनेस की सरकार के मन्त्रीगण मिल (सूगर फैक्ट्री ) खोलने की योजना सोच रहे हैं। और महल के अफसर रहते हैं। इस सभा का अध्यक्ष राज्य में पाधन तथा सवथू की खानों में तांबा सीसा प्रेसीडेन्ट होता है जो राजा के न होने पर सभा और चांदी पाई जाती है । राज्य के नरनाल जिले में संचालन करता है । राज्य में एक हाईकोर्ट है जिसमें रंग विरंगे सँगमरमर के पत्थर, चूना, तथा लोहा पाया प्रधान न्यायाधीश को मिला कर तीन जज हैं। जाता है । माला पहाड़ का ठीका दिया जा चुका है। राज्य के अन्दर काफी संख्या में सड़कें हैं । ग्रैंड यहां से चूना मिलता है और यहां एक सीमेन्ट ट्रॅक रोड जो दिल्ली से पेशावर को जाती है वह इस फैक्ट्री खोली गई है जहां सौ टन सीमेन्ट प्रतिदिन राज्य से होकर जाती है । राज्य के अन्दर दो रेलवे तैयार होगी। इसके सिवा राज्य की ओर से घरेलू लाइनें हैं। एक राजपुरा से भटिंडा को और दूसरी रोजगार तथा धंधों का भी प्रोत्साहन दिया जा रहा सरहिन्द से ऊपर की जाती है । इन लाइनों की लम्बाई है। साबुन बनाना, सूत तथा रेशम कातना, बनियाइन १३८ मील है। और यह राज्य के खर्च से ही बनी है, तथा मोजे बनाना, लोहे व लकड़ी का सामान बनाना, इनके सिवा एन० डब्लू. आर०, ई० आई० आर०, तथा ऊन कातना यहां के घरेलू धन्धे हैं। - XXXX भावलपुर राज्य भावलपुर राज्य पंजाब सरकार के आधीन है। जिला है। पूर्व और दक्षिण में बीकानेर जैसलमेर के किन्तु यह पंजाब प्रान्त और राजपूताना के बीच राज्य हैं । दक्षिण-पश्चिम में सिंध का प्रान्त और में स्थित है । इस राज्य के उत्तर-पूर्व में सिरसा का उत्तर-पश्चिम में सिंध और सतलज नदियाँ हैं ।
पृष्ठ:भूगोल.djvu/१५८
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।