भारतवर्ष भारतवर्ष का भौगोलिक परिचय भारतवर्ष एशिया महाद्वीप के तीन दक्षिणी प्रायःद्वीपों में से एक है। इसका क्षेत्रफल १२,३२,५३१ वर्गमील अर्थात् २१,६२,३३३ वर्ग किलोमीटर है। १६४१ में इसकी जनसंख्या ३८,३६,००,००० और १६६१ में ४३,६२,३४,७७१ थी। उत्तर से दक्षिण तक इसका विस्तार ३२०० कि० मी० है और पूरब से पच्छिम की ओर लगभग ३,००० कि०मी० फैलाव है। इसके उत्तर में हिमालय, दक्षिण में हिन्द महासागर, पूर्व में बर्मा और बंगाल की खाड़ी तथा पच्छिम में सफेद कोह सुलेमान पहाड़, बिलोचिस्तान और अरब का समुद्र है । है । हिमालय पहाड़ प्रायः १,५०० मील लम्बा और २०० मील चौड़ा है। इसकी ऊँचाई २०,००० फीट के लगभग है। कहीं-कहीं अधिक हो गई है। सबसे ऊँची चोटी 'गौरीशंकर' २६,००० फीट ऊँची है। दूसरी बड़ी-बड़ी चोटियाँ किचिचंगा, धौलागिरि, नन्दादेवी और नंगा पर्वत हैं । हिमालय का बड़ा भाग लम्बाई में बर्फ से ढका रहता है । इसकी जलवायु पाश्चात्य देशों के समान ठण्डो और स्वास्थ्यकर है । यहाँ के निवासी भी अधिक गोरे हैं । यहाँ केसर, कस्तूरी और पश्मीने का खास व्यापार होता है। हिमालय के सिवा भारत में विन्ध्याचल, पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट और नीलगिरि पहाड़ हैं । हिमालय पर एक छोटा-सा ज्वालामुखी भी है। सीताकुण्ड आदि कुछ गर्म जल के सोते हैं । भारतीय नदियाँ बड़ी और लम्बी हैं। इनमें सिन्धु, सतलज, व्यास, रावी, झेलम, सरस्वती, गंगा, जमुना, सरयू, गण्डक, धसान, चम्बल, केन,
पृष्ठ:भारत में इस्लाम.djvu/१०
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।