पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज - पहली जिल्द.djvu/९१

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
६३
इसलाम और भारत

इसलाम और भारत दौर था, प्रत्येक रूप में धन की उत्पत्ति रुक गई थी, जो ख़ज़ाने पिछली नसलों ने जमा कर रक्खे थे वे तितर बितर हो गए थे और आर्थिक और सामाजिक उन्नति बन्द हो गई थी।" हमने यूरोपियन लेखकों ही के शब्दों में यूरोप के विविध देशों के ऊपर एशियाई जातियों के इन हमलों के नतीजों को थोड़े से में बयान कर दिया है। इस बयान को पढकर आसानी से देखा जा सकता है कि भारत या यूरोप दोनों मे से किरमकी सरहदें अधिक कमज़ोर रही है, या दोनों में से किसने बाहर के हमलों से अधिक सफलता के साथ अपनी सरहद की रक्षा की है । इसके बाद भारत और यूरोप दोनों के ऊपर मुसलमानों के हमलों को बयान करना बाकी है। इसलाम और भारत भारत पर मुसलमानों के हमल अब हम भारत के ऊपर मुसलमानों के हमलों की ओर आते हैं। हमसे कहा जाता है कि भारत के ऊपर मुसलमानों का हमला अन्तिम और सबसे अधिक नाशकर हमला था, जिसने देश के सामाजिक, धार्मिक, नैतिक, आर्थिक और राजनैतिक जीवन का अनन्त काल के लिए नाश कर दिया और सारे देश को दो अलग अलग एक दूसरे के विरुद्ध दलों में बाँट Life and WorkamMedieval Europe, by P Doissonade, conclusion, P 233