पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज - पहली जिल्द.djvu/८९

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
६१
पुराने हमले

पुराने हमले रक्खी थी, खण्डहर होकर ढेर होगए।xxxपोप निगरी पहला चिल्लाने लगा, 'मालूम होता है कि दुनियां का अन्त होने वाला है।xxxपैनोनिया, नारिकम, रेटिया, हैलवेशिया ( स्त्रीज़र- लैण्ड), गॉल (फ्रान्स), बेलजियम, ब्रिटेन, स्पेन और उत्तर और मध्य इतालिया को खास तौर पर तीब्र कष्ट भोगने पड़े, और बलकान प्रायद्वीप को शायद इनसे भी अधिक कष्ट भोगने पड़े । उस समय के इतिहास लेखक सब एक मत से बयान करते हैं कि पूरब (यूनान इत्यादि) में और पच्छिम ( इतालिया आदि ) में दुनियां पर एक समान वीरानी छा रही थी और इतिहास लेखकों के अपने चित्तों पर निर्जनता और वीरानी का असर रह जाता था। कोई कोई यह भी मानने लगे थे कि ईसाइयों के धर्म ग्रन्थों मे सृष्टि के जिस अन्त (क़यामत ) की पेशीनगोई की गई है उसका समय आ गया है।" यह कहानी अधिकांश यूरोप के ऊपर ईसा की पाँचवीं, छठी वी सदी के हमलों की है। आठवीं, नवीं और दसवीं सदी के इस लों की बाबत इतिहास लेखक बुइसोनेद लिखता है- "नवी और दसवी सदियों में नए हमलों ने पच्छिम यूरोप को अस्बादी से ढक लिया । स्केनडिनेविया के डाकुओं ने, जिन्हे 'दॉर्थमैन कहते थे' सन् ८३० से १११ तक, करीव एक सदी तक, वही जरमनों के से दुष्ट पराक्रम जारी रक्खे, उन्होंने जनता ___ * Life and Work in 5ter, 1, 11. Merdeval Europe, by P Bossonade, bo