पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज - पहली जिल्द.djvu/८७

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
५९
पुराने हमले

पुराने हमले ने उन्हें लूट लिया। उनमें से जो बचे वे विजेताओं में मिल कर एक हो गए.xx ब्रिटेन में एङ्गलो सेक्सन जाति ने ब्रिटेन जाति को बिलकुल बरबाद कर दियाxxx इन ज़ालिम हमला करने वालों ने न केवल बड़े बड़े रोमन ज़मींदारों की ज़मीने छीन कर उन पर खुद अपने कुटुम्बों सहित रहना ही शुरू कर दिया, बल्कि उन्होंने उन तमाम ज़मीदारों को मार डाला, गिरजों को बरबाद कर दिया xxx ब्रिटेन (इंगलिस्तान) में जो ब्रिटेन जाति के लोग बचे उन्हें उन्होंने गुलाम बना लियाxx V चारों ओर इतना दुःख फैल गया कि अनेक निराश लोगों को केवल गुलामी मे ही एक तरह का प्राश्रय मिला । डेन्यूब और राइन के जिलों में गॉल (फ्रान्स) मे, बेल्जियम में और इतालिया मे रोमन श्रावाटी के जिन लोगों की इन विजेताओं ने जान बख्श दी, उन्हें उन्होंने अपना गुलाम बना कर रखा । x X ब्रिटेन में इन लोगों ने इस तरह के जुल्म किए कि वहाँ के पुराने उच्च घरानों के लोग मौत से बचने के लिए अरसोरिका (पश्चिमोत्तर फ्रान्स) चले गए और ब्रिटन लोगों की बहुत बडी तादाद को कल कर डाला गया ।XXX एकीटन में और स्पेन मे ईसाई धर्मपरायण लोगों को और पादरियों को पीटा गया, उन्हें जञ्जीरों से बाँध दिया गया और जिन्दा जला दिया गया। हर जगह, जब कि शहरों और कस्बों को लूटा जाता था, स्त्रियों को बडी बेइज्जती सहनी पडती थी। रोम विजय करने के बाद ऐलेरिक के अधीन विसीगॉथ लोगों ने दरख़तों के साए में लेट