पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज - पहली जिल्द.djvu/३९

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
११
लेखक की कठिनाइयां

लेखक की कठिनाइयां इस बात का अनुमान न हो सकता था कि अंगरेज़ विद्वानों के लिखे हुए भारत के अधिकांश इतिहासों में झूठ की माना कितनी अधिक और कितनी सिन्ध के अंगरेज़ विजेता सर चार्ल्स नेपियर के भाई मेजर जनरल विलियम नेपियर की युस्तक “दी कॉक्वेस्ट ऑफ़ सिन्ध" की शुमार सिन्ध के ऊपर सबसे अधिक प्रामाणिक अंगरेजी पुस्तकों में की जाती है। अंगरेज़ों की सिन्ध विजय को मनुष्य जाति के ऊपर एक बहुत बड़ा उपकार साबित करने के लिये विलियम नेपियर मे सिन्ध निवासियों और उनके मुसलमान शासकों के चरित्र पर जो अनेक कलङ्क लगाए हैं उनमें से एक कलङ्क शिशु हत्या भी है। नेपियर लिखता है-- "और ये राक्षस खुद अपने बच्चों की किस तरह हत्या करते थे? पहले तो दे भ्रूणहत्या के लिए दवाइयाँ पिलाते थे; यदि इससे काम न चलता था तो कभी कभी वे बच्चों के पैदा होते ही अपने हाथों से काट कर उनके टुकड़े टुकड़े कर डालते थे; किन्तु अधिकतर वे यह करने थे कि इन बच्चों को गद्दों के नीचे डाल कर उन पर खुद बैठ जाने थे, और बछ कि उनके बच्चों का उनके नीचे घुट कर दम निकलता था, वे उनके ऊपर बैठे हुए वम्शकू पीने रहते थे, शराब पीते रहते थे और अपने इस नारकीय कृत्य पर एक दूसरे से मज़ाक करते रहते थे। • "And how did these monsters destroy their own children ? Fixst they gave potuans, called Odalsques to procure abortion,if these failed, they sometimes chopped the children to preces with their own hands immediately