पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज (दूसरी जिल्द).djvu/४६७

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
८७१
प्रथम लॉर्ड मिण्टो

प्रथम लॉर्ड मिण्टो "हमें मानना पड़ेगा कि अफ़ग़ान मन्त्रियों ने अपने पर में मुनासिब और कम से कम एक दरजे तक सच्ची दलीलें दी । वे यह न समझ सके कि यदि अंगरेज़ अपने शत्रुओं के विरुद्ध काबुल के बादशाह की मदद चाहते हैं तो वे काबुल के बादशाह को उसके शत्रुओं के विरुद्ध मदद क्यों नहीं देते। इस सूरत में तो वे कहते थे कि सन्धि का सारा लाभ अंगरेजों को है और सारा खतरा हमारे बादशाह को।"* अफ़ग़ान मन्त्री मुल्ला जाफ़र के साथ एलफिन्सटन की जो बातचीत हुई उसके सम्बन्ध में एलफिन्सटन मुहा जाफर "मुल्ला जाफर ने कहा कि मैं यह नहीं मानता कि आप बादशाह को धोखा देना चाहते हैं, किन्तु मेरा यह भी खयाल नहीं है कि भाप उतने ही सीधे हैं जितने भाप अपने तई जाहिर करते हैं, x x x उसने साफ कहा कि पापका चरित्र बड़ी चालबाज़ी का है और बहुत से लोग यह समझते हैं कि आपके साथ किसी तरह का भी व्यवहार करने में बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। . "The Afghan ministers, it must be admitted, argued the case acutely and not without some amount of fairness They could not see why, if the English wished the King of Cabul to help them against their enemies, they should not in their turn help the King to resist his, but as it was, they sard all the advantage was on our side, and all the danger on the side of the King"-Sir John Kaye's Lives of Indran Officers, vol 1, pp 241, 42 __+ "He said that he did not believe that we intended to impose upon the King, but he did not think that we were so plain as we pretended to be ____He frankly owned that we had the character of being very designing and that most people thought it necessary to be very vigilant in all transac- tions with us "-Elphurnstone