यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
चौबीसवाँ अध्याय जाल साम्राज्य विस्तार छै ओर से छै बड़ी बड़ी सेनाएँ महाराजा दौलतराव सींधिया . और राजा राघोजी भोसले के इलाकों पर हमला अंगरेजों का सैन्य न लिए तैयार की गई। सब से नीचे - दक्षिण में जहाँ पर कि मैसूर की सरहद पेशवा और निज़ाम की सरहदों से मिलती थी, एक विशाल सेना जनरल स्टुअर्ट के अधीन, जिसमें मैसूर की सबसीडीयरी सेना भी शामिल थी। उससे कुछ ऊपर पूना के पास एक दूसरी विशाल सेना गवरनर जनरल के छोटे भाई जनरल वेल्सली के अधीन, जिसमें पेशवा की नई सबसीडीयरी सेना मुख्य थी। तीसरी सेना पूना से उत्तर पूरब के कोने में औरकाबाद के निकट करनल स्टीवेन्सन के अधीन, जिसमें निज़ाम की जबरदस्त सबसीडीयरी सेना मुख्य थी।