पृष्ठ:भारत का संविधान (१९५७).djvu/७

यह पृष्ठ प्रमाणित है।

[ii]


अनुच्छेद पृष्ठ संख्या

समता–अधिकार

१४विधि के समक्ष समता
१५धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
१६राज्याधीन नौकरी के विषय में अवसर-समता
१७अस्पृश्यता का अन्त
१८खिताबों का अन्त

स्वातन्त्र्य–अधिकार

१९वाक्-स्वातन्त्र्य आदि विषयक कुछ अधिकारों का संरक्षण
२०अपराधों के लिये दोष-सिद्धि के विषय में संरक्षण
२१प्राण और दैहिक स्वाधीनता का संरक्षण
२२कुछ अवस्थाओं में बन्दीकरण और निरोध से संरक्षण १०

शोषण के विरुद्ध अधिकार

२३मानव के पण्य और बलात‍्श्रम का प्रतिषेध ११
२४कारखाने आदि में बच्चों को नौकर रखने का प्रतिषेध ११

धर्म–स्वातन्त्र्य का अधिकार

२५अन्तःकरण की तथा धर्म के अबाध मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता
११
२६धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता १२
२७किसी विशेष धर्म की उन्नति के लिये करों के देने के बारे में स्वतन्त्रता १२
२८कुछ शिक्षा-संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा अथवा धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के विषय में स्वतन्त्रता
१२

संस्कृति और शिक्षा सम्बन्धी अधिकार

२९अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण १२
३०शिक्षा-संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यकों का अधिकार १२

सम्पत्ति का अधिकार

३१सम्पत्ति का अनिवार्य अर्जन १२
३१कसम्पदाओं आदि के अर्जन के लिये उपबन्ध करने वाली विधियों की व्यावृत्ति १४
३१खकुछ अधिनियमों और विनियमों का मान्यकरण १५