तीसरा दृश्य
स्थान––पहाड़ की तराई
(राजा सूर्य्यदेव, रानी नीलदेवी और चार राजपूत बैठे हैं)
सूर्य्य॰––कहो भाइयो! इन मुसलमानों ने तो अब बड़ा उपद्रव मचाया है।
प॰ रा॰––तो महाराज! जब तक प्राण है तब तक लड़ेंगे।
दू॰ रा॰––महाराज! जय-पराजय तो परमेश्वर के हाथ है परंतु हम अपना धर्म तो प्राण रहे तक निबाहेंगे ही।
सूर्य्य॰––हाँ हाँ, इसमें क्या संदेह है। मेरा कहने का मतलब यह है कि सब लोग सावधान रहें।
ती॰ रा॰––महाराज! सब सावधान हैं। धर्म-युद्ध में तो हमको जीतनेवाला कोई पृथ्वी पर नहीं है।
नीलदेवी––पर सुना है कि ये दुष्ट अधर्म से बहुत लड़ते हैं।
सूर्य्य॰––हे प्यारी! वे अधर्म से लड़ें, हम तो अधर्म नहीं कर सकते। हम आर्यवंशी लोग धर्म छोड़कर लड़ना क्या जानैं? यहाँ तो सामने लड़ना जानते हैं। जीते तो निज भूमि का उद्धार और मरे तो स्वर्ग। हमारे तो दोनों हाथ लड्डू है; और यश तो जीतें तो भी हमारे साथ है और मरें तो भी।