पृष्ठ:भारतेंदु नाटकावली.djvu/४७६

यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
३६९
मुद्राराक्षस

यह सोचकर राक्षस चंद्रगुप्त से मिल जाय और चंद्रगुप्त भी अपने बड़े लोगो का पुराना मंत्री समझकर उसको मिला ले, तो ऐसा न हो कि कुमार हम लोगो पर भी विश्वास न करे।

मलय०---ठीक है मित्र भागुरायण! राक्षस मंत्री का घर कहाँ है?

भागु०---इधर कुमार, इधर। ( दोनो घूमते है ) कुमार! यही राक्षस मंत्री का घर है---चलिए।

मलय०---चले।

[ दोनो भीतर जाते हैं

राक्षस---अहा! स्मरण आया। ( प्रकाश ) कहो जी! तुमने कुसुमपुर में स्तनकलस वैतालिक को देखा था?

कर०---क्यो नहीं?

मलय०---मित्र भागुरायण! जब तक कुसुमपुर की बातें हों तब तक हम लोग इधर ही ठहरकर सुनें कि क्या बात होती है: क्योकि---

भेद न कछु जामैं खुलै याही भय सब ठौर।
नृप सो मंत्रीजन कहहिं बात और की और॥

भागु०---जो आज्ञा। ( दोनो ठहर जाते है )

राक्षस---क्यो जी! वह काम सिद्ध हुआ?

कर०---अमात्य की कृपा से सब काम सिद्ध ही है।

मलय०---मित्र भागुरायण! वह कौन सा काम है?

भा० ना०--२४