पृष्ठ:भारतवर्ष का इतिहास भाग 1.djvu/६१

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

-A भारतवर्षका इतिहास द्वितीय भाग के इतिहासके आधार पहुतसे हैं। उनमेसे मोटे मोटे आगे दिये जाते हैं:- (क) चौद्ध धर्मका साहित्य । (ख) उस समयकी कानूनी पुस्तकें । (ग) उस समयका साधारण साहित्य, जिसके अन्तर्गत भिन्न भिन्न विद्याओंकी पुस्तकें, पुराण, नाटक और उपाख्यान, इतिहास, ज्योतिष और गणितकी पुस्तकें हैं। (घ) उस समयके भवन, शिलालेख और मुद्रायें। (ङ) उस कालके सम्बन्धमें ईरानियों, यूनानियों और रोमवालोंके लेख। (च) चीनी पर्यटकोंके भ्रमण-वृत्तान्त । (छ ) मुसलमान-पर्यटकोंके यात्रा-वृत्तान्त और अन्य मुसलमानी पुस्तके, जिनमेंसे प्राचीन भारतके इतिहासके' विषयमें अलवरूनोकी पुस्तक बड़े महत्वकी है। इस खएडमें केवल प्रथम भाग और द्वितीय भागके इतिहास: का वर्णन होगा, इसलिये तृतीय और चतुर्थ भागोंके आधारों- का उल्लेख करनेकी यहां आवश्यकता नहीं।

  • इम मात्व पूच' पुस्तक पाताबौसध्यायोंका हिन्दी अनुवाद में कर चुका

। यह 'बम्हनीका भारत' नामक पुस्तक रूपमें इणियन प्रेस, प्रयागसे प्रसाबित को चुका है-अनुवादक।