पृष्ठ:भारतवर्ष का इतिहास भाग 1.djvu/२८३

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

दसवां खण्ड। सातवीं शताब्दीसे दसकी शहाद के अन्तस्तक भारतका इतिहास । पहला परिच्छेद चीन, तिब्बत और नेपालके साथ भारतवर्पके सम्बन्ध । जैसा कि पहले कह आये हैं, संसारमें चीन एक ऐसा देः है जहाँ उस देश और उस जातिका क्रमिक इतिहास आजसे चा साढे चार सहस्र वर्ष पहलेतकका मिलता है। इस समय चीनमें संख्यातीत राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक परि वर्तन हुए और चीनकी शक्ति कभी कम योर कमी अधिक रही कमी कमी लगभग सारा पूर्वी एशिया और ईरानिकी पश्चिम सीमाओंतक सारा मध्य एशिया.चीनकी राजनीतिक अधीनता रहा । यूरोपील देशोसे चीनके व्यापारके स्थल मार्ग उस समय तक बद नहीं हुए जबतक कि इसलामने एशियाकोचक, और रूमपर अधिकार नहीं कर लिया।