पृष्ठ:भट्ट निबंधावली भाग 2.djvu/२

यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

प्रकाशक का वक्तव्य श्रीमान् बड़ौदा-नरेश सर सयाजीराव गायकवाड़ महोदय ने बम्बई के सम्मेलन में स्वयं उपस्थित होकर पाँच सहस्र रुपये की सहायता सम्मेलन को प्रदान की थी। उस सहायता से सम्मेलन ने सुलभ-साहित्य माला के अंतर्गत कई सुन्दर ग्रन्थों का प्रकाशन किया है। अन्य हिन्दी प्रेमी श्रीमानों के लिए स्वर्गीय बड़ौदा-नरेश का यह कार्य अनुकरणीय है। स्वर्गीय पं० बालकृष्ण भट्ट का हमारे गद्य निर्माताओं में एक विशिष्ट स्थान है। प्रस्तुत पुस्तक उन्हीं के कुछ चुने हुए साहित्यिक निबंधों का संग्रह है। इसका पहला भाग भी सम्मेलन से प्रकाशित हो चुका है । आशा है, हिन्दी प्रेमी सज्जन तथा विद्यार्थीगण इससे लाभ उठायेंगे। 01596 साहित्य मंत्री HUB 3263/15 प्रथम बार :: १००० मूल्य मुद्गक-पंडित मगनकृष्ण दीक्षित, दीक्षित प्रेस, प्रयाग